फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली , 30 अप्रेल 2025
रिपोर्ट : एडिटर
पीएम नरेंद्र मोदी अपने आवास पर हाईलेवल बैठक कर रहे हैं। मीटिंग में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी मौजूद हैं।
उधर पहलगाम हमले पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, 'मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं जिन्होंने ये किया है उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । हमने कहा था कि जो हुआ है वो स्वीकार्य नहीं है। पूरे विपक्ष का सरकार को समर्थन है। पीएम मोदी को सख्त कार्रवाई करनी है और हम सब उनके साथ खड़े हैं।"
बता दे कि राहुल गांधी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की।
जातीय जनगणना पर क्या बोले :-
राहुल गांधी ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, "हम इसको पूरी तरह से समर्थन करते हैं लेकिन हम जानना चाहते हैं कि ये कब तक होगा। जाति जनगणना के लिए तेलंगाना एक मॉडल बना है और वो ब्लू प्रिंट बन सकती है। जाति जनगणना को डिजाइन करने में हम सरकार को पूरा समर्थन करेंगे क्योंकि बिहार और तेलंगाना के डिजाइन में जमीन आसमान का फर्क है।"
राहुल ने कहा, "हम केंद्र से सवाल पूछ रहे है कि चाहे OBC, दलित और आदिवासी हो उनकी देश में कितनी भागीदारी है जाति जनगणना से ये पता लगेगा। हमारी संस्थाओं में इनकी कितनी भागीदारी है ये नेक्स्ट स्टेप है।"
निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण :-
राहुल ने कहा, "हमने एक और बात कही थी, कांग्रेस ने एक और मुद्दा उठाया था, इसका उल्लेख घोषणापत्र में भी किया गया था --- अनुच्छेद 15(5) - निजी शिक्षा संस्थानों में आरक्षण। यह पहले से ही एक कानून है। हम चाहते हैं कि एनडीए-बीजेपी सरकार इसे लागू करना शुरू करे।"
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment