होटल में लगी भीषण , मची अफरा-तफरी : आग लगने से जिंदा जला एक युवक, 3 अचेत हालत में मिले, बचाव कार्य जारी

फोटो  : फाइल फोटो

अजमेर , 01 मई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

अजमेर के डिग्गी बाजार में स्थित होटल नाज में भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। भीषण आग के चलते एक युवक जिंदा जल गया। वहीं, तीन लोगों को अचेत अवस्था में होटल से बाहर निकाला गया है। इन्हें तुरंत की नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

होटल में आग लगने की सूचना पर नगर निगम के अधिकारी, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

आग की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाई है। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है। होटल के कमरे से एक बच्चे, महिला व एक पुरुष को बाहर निकाला गया, तीनों ही बेहोशी की हालत में मिले है।

बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग होटल के एक कमरे में लगी और फिर तेजी से कई कमरों तक फैल गई। ऐसे में होटल स्टाफ और होटल में ठहरे लोगों में हड़कंप मच गया। लोग खुद को बचाने ​के लिए भागते नजर आए।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit