फोटो : फाइल फोटो
श्रीमाधोपुर , 01 मई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
अजीतगढ़ में डाबा वाली ढाणी में हुए घटनाक्रम को लेकर श्रीमाधोपुर में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ आक्रोश रैली निकालकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में थाना अजीतगढ़ के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
ज्ञापन में बताया कि अजीतगढ़ थाने के पुलिसकर्मी कथित तौर पर शराब के नशे में धुत होकर एक शादी के समारोह में पहुंचे। वहां डीजे पर औरतें व लड़कियां डांस कर रही थी, वहा पुलिसकर्मियों ने अपराधी को पकड़ने के बहाने शराब के नशे में धक्का मुक्की की। जिस पर वहां मौजूद लोगों के साथ कहा सुनी हो जाती है। जबकि अपराधी उस वक्त वहा पर नहीं था वह गोवा में था ।
पुलिस पर आरोप है कि पुलिस द्वारा घरों में घुसकर किए गए अत्याचार को दबाने के लिए एक झूठी मनगढ़ंत अजीतगढ़ थाने में दर्ज करवाई ।
मामले को अजीतगढ़ में दर्ज कर श्रीमाधोपुर थाना अधिकारी द्वारा जांच कर निर्दोष लोगों को जेल भिजवाया गया । इसके साथ ही अन्य लोगों को झूठा फंसाने के लिए रोजाना पुलिस द्वारा दबिस देकर परेशान किया जा रहा है।
लोगो का आरोप है कि डाबा वाली ढाणी में शांतिपूर्वक हो रहे शादी समारोह को जबरन रुकवाने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज किया गया । जिसमें पुलिस ही परिवादी है और पुलिस के द्वारा ही जांच की जा रही है। जो कि किसी भी रूप से निष्पक्ष व सही ढंग से नहीं की जा रही है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त मुकदमे की जांच किसी उच्च व निष्पक्ष CID, CB या CBI जयपुर के द्वारा न्यायिक अधिकारी की निगरानी में करवाई जाये।
लोगो का कहना है कि 6 अप्रैल 2025 को पीड़ित परिवार की शादी समाज व अन्य लोगों के सहयोग से संपन्न हुई । अन्यथा पुलिस के द्वारा भय का माहौल बनाया जा रहा था व शादी नहीं होने देना चाहती थी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment