वीडियो लाइव : राजस्थान की राजनीती में वाइट हाउस की चर्चा : सांसद बेनीवाल बोले - मंत्री केके विश्नोई पेपर लीक माफिया को बचा रहे, दिखाए सबूत

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 01 मई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर

इन दिनों अमेरिका के वाइट हाउस से ज्यादा चर्चा भजनलाल सरकार में मंत्री के के बिश्नोई के जोधपुर स्थित वाइट हाउस की हो रही है। दरसल एसआई भर्ती पेपर लीक के मामले में आरएलपी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को मंत्री केके विश्नोई पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए।

बेनीवाल ने आरोप लगाया कि मंत्री केके विश्नोई पेपर लीक माफिया सुरेश ढाका को बचा रहे हैं। उन्हीं के दबाव में एसआई भर्ती परीक्षा को अब तक रद्द नहीं किया गया है। उन्होंने कहा- सीबीआई से इस मामले की जांच हो। साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन किया जाए।

सरकार गिर जाएगी :-

बेनीवाल यही नही रुके उन्होंने कहा कि केके बिश्नोई भजनलाल को कहता है कि सरकार गिर जाएगी। मैं व्हाइट हाउस की सारी बात सबको बता दूंगा। वे एसओजी पर मामले को खत्म करने का दबाव बनाते हैं। साथ ही अगली भर्ती निकालने के लिए कह रहे हैं। तभी आज एसआई की एक और भर्ती निकाल दी। हालांकि वेकेंसी तो बड़ी निकाली है, लेकिन इस बात को दबाने के लिए कि आंदोलन बहुत बड़ा ना हो जाए।

बेनीवाल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं कर रही है। जबकि एसओजी, एएजी और कैबिनेट सब कमेटी ने भी भर्ती को रद्द करने की सिफारिश की है।

बेनीवाल ने एसओजी द्वारा की गई पूछताछ का एक दस्तावेज मीडिया के सामने रखा। इसमें आरोपी संतोष ने कबूल किया है कि उसने अपने बदले डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बैठाया था। इसके लिए मंत्री केके विश्नोई से 6 लाख रुपए लिए थे। संतोष ने यह भी कहा कि केके विश्नोई उसका पुराना परिचित है।

बेनीवाल के आरोपों के बाद अभी तक मंत्री केके विश्नोई या राज्य सरकार के किसी मंत्री का कोई जवाब या प्रतिक्रिया सामने नही आई है । इतने संगीन आरोपों के बावजूद जवाब न आना भी सवाल का विषय है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit