मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर : सीकर में मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर में उमड़े लोग, उप जिला प्रमुख धायल सहित इन लोगो ने की हौसला आफजाई

फोटो  : फाइल फोटो

सीकर , 01 मई 2025        
रिपोर्ट  : महेंद्र सिंह खोखर 

शहर के पिपराली रोड स्थित अनएकेडमी कोचिंग परिसर में मज़दूर दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया | रक्तदान शिविर का शुभारंभ आज सुबह 10 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया , ब्लड सेंचुरियन और मोटीवेटर बी एल मील, सेंटर हेड संदीप यादव, लैब अधीक्षक सत्येंद्र कुड़ी ने किया । शिविर में आमजन के साथ - साथ युवा शक्ति ने भी बढ़ - चढ़कर रक्तदान किया ।

शिविर में उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल , सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया, कॉंग्रेस शहर अध्यक्ष राजेश सैनी, हर्ष पूर्व सरपंच घासी राम सैनी ने रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला आफजाई की मेडिकल टीम और संस्था द्वारा की गई व्यवस्था और रक्तदान दाताओं की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

संस्था प्रमुख संदीप यादव ने मानव कल्याण के इस पवन कार्य का हिस्सेदार बनने पर सभी को बधाई देते हुए आगन्तुक गणमान्य महानुभावों का दिल से आभार व्यक्त किया ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit