फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 01 मई 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
शहर के पिपराली रोड स्थित अनएकेडमी कोचिंग परिसर में मज़दूर दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया | रक्तदान शिविर का शुभारंभ आज सुबह 10 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया , ब्लड सेंचुरियन और मोटीवेटर बी एल मील, सेंटर हेड संदीप यादव, लैब अधीक्षक सत्येंद्र कुड़ी ने किया । शिविर में आमजन के साथ - साथ युवा शक्ति ने भी बढ़ - चढ़कर रक्तदान किया ।
शिविर में उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल , सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया, कॉंग्रेस शहर अध्यक्ष राजेश सैनी, हर्ष पूर्व सरपंच घासी राम सैनी ने रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला आफजाई की । मेडिकल टीम और संस्था द्वारा की गई व्यवस्था और रक्तदान दाताओं की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
संस्था प्रमुख संदीप यादव ने मानव कल्याण के इस पवन कार्य का हिस्सेदार बनने पर सभी को बधाई देते हुए आगन्तुक गणमान्य महानुभावों का दिल से आभार व्यक्त किया ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment