फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 01 मई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले के बरासो थाना क्षेत्र में बुधवार रात बारात में हर्ष फायरिंग की घटना में गांव के एक व्यक्ति के हाथ में गोली लगने की जानकारी सामने आई है । घायल व्यक्ति को उपचार हेतु जिला अस्पताल में लाया गया। करीब 20 घंटे से जिला अस्पताल में भर्ती व्यक्ति के हाथ से गोली नहीं निकल सकी।
बरासो थाना प्रभारी मनोज रावत के मुताबिक कछपुरा गांव में मेघसिंह के घर लड़की की शादी थी। यहां रात में बारात आई हुई थी। बारात के दौरान कुछ व्यक्तिों ने अवैध हथियार से फायरिंग की। जिससे दरवाजे पर बैठे एक व्यक्ति पातीराम बघेल (36) साल के हाथ में पिस्टल की गोली जाकर लगी। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को धरपकड कर गिरप्तार किया जायेगा ।पुलिस के अनुसार घटना स्थल का कोई वीडियो नहीं मिला। बारात में आए लोगों से जानकारी जुटाई गई ही । आरोपी की जल्द ही शिनाख्त होगी।
जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित पातीराम बघेल का आरोप है कि रात्रि 12 बजे गोली लगने से घायल हुआ है। 20 घंटे का समय व्यतीत होने जाने बाद भी हाथ से गोली नही निकाली जा रही है ।
वही मामले में सिविल सर्जन डॉ आरएन राजौरिया ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी डाक्टर से बात कर जानकारी जुटाई जाएगी । लेकिन पीड़ित के हाथ से 20 घंटे बाद भी नही निकालना अस्पताल प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा करता है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment