फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 01 मई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान में गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया । तेज धुप के बीच अचानक बादल छा गये और देखते ही देखते जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में आंधी के साथ बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे। इसके अलावा जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में बादल छाए। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
राजधानी जयपुर में दिन भर तेज धूप और गर्मी के बाद शाम को करीब 7.15 बजे कुछ इलाकों में बारिश हुई। इस दौरान विद्याधर नगर और हरमाड़ा क्षेत्र में ओले भी गिरे। बारिश के बाद लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 2 मई को जयपुर समेत 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जिले में तेज आंधी चलने और कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि शेष सभी जिलों (प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा को छोड़कर) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment