फोटो : फाइल फोटो
पाली , 02 मई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले में ब्यावर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार अलसुबह सुमेरपुर क्षेत्र में सुदामा होटल के बाहर खड़े ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार जा घुसी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही सुमेरपुर सदर थाना अधिकारी भगाराम मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
सदर थाना अधिकारी भगाराम मीणा ने बताया कि हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे। जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन गंभीर घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृतकों के शव सुमेरपुर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment