फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू , 02 मई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के चवरा गांव में आज सुबह एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रोले ने मंदिर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है। ट्रोले ने कई बिजली के पोल भी तोड़ दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ। एक ओवरलोड ट्रॉला गांव के अंदर से बहुत तेज गति से गुजर रहा था। जैसे ही ट्रॉला स्पीड ब्रेकर के पास पहुंचा, चालक ने लापरवाही दिखाते हुए ब्रेकर के किनारे से निकालने की कोशिश की, जिससे वह अपना नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित ट्रॉला सीधे सड़क किनारे बने एक मंदिर से जा टकराया, जिससे मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे खड़े कई बिजली के पोल भी टूटकर गिर गए।
दुर्घटना में 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन का तार भी टूट गया। गनीमत यह रही कि उस समय बिजली की आपूर्ति बंद थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि लाइन में करंट प्रवाहित हो रहा होता, तो दुर्घटना जानलेवा साबित हो सकती थी।
वही मंदिर के क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं । जिसके आबाद से ही ग्रामीण घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह दुर्घटना दिन के समय हुई होती, जब मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही अधिक होती है, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment