अनियंत्रित ट्रोले ने बाइक सवार को मारी टक्कर : हादसे में कोटपुतली के बाइक सवार युवक की मौत, सडक के दोनो तरफ लगा जाम

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 02 मई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

पाटन थाना क्षेत्र के रायपुर मोड पर शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जयपाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जयपाल पुत्र बिरजू सिंह पुत्र निवासी कारौली तहसील कोटपूतली का रहने वाला था।

हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit