वीडियो लाइव : हिरासत में लिए गए हनुमान बेनीवाल : विभिन्न मांगो को लेकर CM आवास घेरने जा रहे थे, बोले- गोली के दम पर आंदोलन नहीं दबा सकती सरकार

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 02 मई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर

RPSC  पुनर्गठन और SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने समेत युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास की और कूच कर रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल को जयपुर पुलिस ने कमिश्नरेट के बाहर रोक लिया। यहां बेनीवाल पहले अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। इसके बाद जैसे ही बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ कूच करने के लिए आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया ।

जयपुर पुलिस हनुमान बेनीवाल और उनके समर्थकों को सांगानेर सदर थाने लेकर पहुंची है। जहां बेनीवाल और उनके समर्थक सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।

हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को बाद में विभिन्न थानों में ले जाया गया। हिरासत में लिए जाने के बाद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लाठी, गोली के दम पर हमारे आंदोलन को दबा नहीं सकती है।

दरसल RLP ने 26 अप्रैल से जयपुर के शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। गुरुवार, 2 मई को बेनीवाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को सिविल लाइंस की ओर मार्च करने का आह्वान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा और RLP कार्यकर्ता उनके साथ शामिल हुए।

बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली हुई, जिसमें कई ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई। इसके बावजूद भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने भर्ती को रद्द करने का फैसला नहीं लिया, जिसे बेनीवाल ने युवाओं के साथ विश्वासघात बताया।

बेनीवाल ने यह भी दावा किया कि विशेष कार्य बल (SOG) ने पेपर लीक की पुष्टि की थी और मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने भर्ती रद्द करने की सिफारिश की थी, लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसे भंग करने और CBI जांच की मांग भी की।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit