वीडियो न्यूज़ : पेयजल किल्लत पर ग्रामीणों का हंगामा : बबाई जलदाय विभाग का 3 घंटे किया घेराव, समाधान नही होने पर उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना / खेतड़ी , 02 मई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

क्षेत्र में गर्मी बढ़ने के साथ ही बबाई कस्बे में पेयजल किल्लत बढ़ने  पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। पेयजल किल्लत ग्रामीणों के बार-बार अनुरोध के बाद भी सुधार नही होने परआक्रोशित ग्रामीणों ने बबाई जल विभाग का 3 घंटे घेराव किया और ज्ञापन कनिष्ठ अभियंता रविंद्र योगी देकर ग्रामीण समस्या के समाधान के लिए अवगत करवाया गया।

सुनील नायक ने बताया कि वार्ड नंबर 13 राजपूत का मोहल्ला गढ़ में पानी 4 से 5 दिन में एक बार पानी आता है । आरोप है कि पानी का प्रेशर कम आता है जिससे पानी पहुँच ही नही पाता है । ग्रामीणों का आरोप है कि पानी की पाईप लाइन भी बार-बार लीकेज हो जाती है जिसमें गंदा पानी का भी आने का संभावना रहती है । इसके साथ ही लंबी लाइन होने के कारण पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है ।

विष्णु कुमार नायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 दिन में समस्या का  उचित समाधान विभाग द्वारा नही किया जाता है तो सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

इस दौरान सुनील नायक, एडवोकेट निरंजन लाल सैनी, विष्णु नायक, पप्पू मीणा, जितेंद्र शेखावत, मोहित सेन, इमरान कुरेशी, चिंटू सोनी, प्रदीप ट्रेलर, वसीम मनिहार, जावेद कुरैशी, वीर सिंह बौछावल, मनीराम सैनी, विनोद सैनी, कृष्ण सैनी, संजना देवी, सावित्री देवी, सीमा देवी, गुड्डी देवी सहित अनेक महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit