पूर्व सीएम राजे का बड़ा बयान : "गमों की आंच पर आंसू उबालकर देखो,..किसी के पांव से कांटा निकाल कर तो देखो" राजे का शायराना अंदाज

फोटो  : फाइल फोटो

सिरोही , 03 मई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का शायराना अंदाज देखने को मिला। राजे ने कहा कि गमों की आंच पर आंसू उबालकर देखो, बनेंगे रंग किसी पर भी डाल कर देखो, तुम्हारे दिल की चुभन जरूर कम होगी, किसी के पांव से कांटा निकाल कर तो देखो।

दरसल राजे ने रेवदर के गुलाबगंज स्थित आंजनी माता मंदिर में आयोजित मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत की। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में मुझे 25 साल हो गए। बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए, मगर आपका साथ ढाल बनकर हमेशा मेरे साथ खड़ा है। राजे ने करीब 19 मिनट भाषण दिया। महिलाओं को लेकर राजे ने कहा कि बालिकाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना है और उन्हें सीखना है कि अपनों के साथ का रिश्ता अमूल्य होता है।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कहा कि प्राण प्रतिष्ठा भारतीय संस्कृति का बहुत बड़ा हिस्सा है, लेकिन, मेरा मानना है यह हिंदू धर्म का एक बहुत बड़ा प्रयोग है। यहां सामने सभी सनातनी विराजित है। धर्म मानवता से बनता है, एक-दूसरे को जोड़े रखता है और आने वाले समय में देश का गौरव बनने की प्रेरणा देता है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit