सीकर में श्रीराम गुरुकुलम का शिलान्यास : खर्रा बोले - भारतीय संस्कृति, सभ्यता और धर्म का ज्ञान जरूरी, यह एक ऐतिहासिक पहल

फोटो  : फाइल फोटो

सीकर , 03 मई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

जिले के श्यामपुरा गांव में  “श्रीराम गुरुकुलम” बनने जा रहा है । जिसका आज शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में शेखावाटी के विभिन्न क्षेत्रो से संत और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित अन्य लोग शामिल हुए ।

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- शेखावाटी की भूमि पर धर्म, संस्कृति और संस्कारों की पुनर्स्थापना की दिशा में यह एक ऐतिहासिक पहल है। वर्तमान भौतिक युग में जहां नैतिक मूल्यों का क्षरण, चारित्रिक पतन और सामाजिक अराजकता बढ़ती जा रही है, वहीं ऐसे गुरुकुलम भारतीय संस्कृति, सभ्यता और धर्म के संरक्षण के मजबूत स्तंभ बन सकते हैं।

उन्होंने कहा - श्रीराम गुरुकुलम केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, मनुष्य को मानवता का बोध कराने वाला प्रयास है और समाज व भावी पीढ़ी को मूल्यनिष्ठ, संस्कारित और कर्तव्यपारायण बनाने की दिशा में बढ़ने वाला कदम है।

बता दें कि श्रीराम गुरुकुलम सीकर में पालवास के श्यामपुरा गांव में बनाने जा रहा है। 15 बीघा जमीन में बनने वाले इस गुरुकुलम में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ घुड़सवारी,मैकेनिकल काम सहित अन्य व्यावहारिक शिक्षा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त किसानों को भी यहां गौ आधारित खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

खर्रा ने कहा- केंद्र सरकार ने जो नई शिक्षा नीति जारी की है उसका भी मूल मंत्र यही है कि जब तक हम हमारी पीढ़ी को हमारे महान इतिहास के बारे में नहीं पढ़ाएंगे, (जिसमें हमारे महापुरूषों ने इंसानियत को बचाने के लिए और नैतिकता को बढ़ाने के लिए किस किस तरह के काम-काम हैं।) यह सभी बातें पाठ्यक्रम में भी शामिल की जा रही है। जब भावी पीढ़ी इन बातों को पढ़ेगी तो उन्हें अपने पूर्वजों पर गर्व का एहसास होगा और वह उनकी तरह ही बनने का प्रयास करेगी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit