फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 03 मई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से बूंदाबांदी के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। भीषण गर्मी के बाद राहतभरी बारिश का दौर शुरू होने से लोगो को गर्मी से राहत मिली है।
शनिवार दोपहर को नीमकाथाना शहर सहित आस पास के क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हुआ। दोपहर बाद ही आसमान में काले बादल छाए हुए है। जिससे दिन में रात जैसा नजारा हो गया।
शनिवार दोपहर को अचानक से मौसम में बदलाव हुआ। तेज हवा के साथ बारिश और कई जगह ओलावृष्टि हुई है। अभी भी रूक रुक बारिश का दौर जारी है ।
मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के चलते फिलहाल अगले तीन से चार दिन प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम में बैक टू बैक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के चलते करीब एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है। बारिश से तापमान में भी 2 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है जिससे लोगों को हीटवेव से थोड़ी राहत मिलेगी।
जयपुर मौसम केंद्र के द्वारा जयपुर संभाग में 8 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। केंद्र के द्वारा सीकर में 6 मई तक आंधी चलने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें 4 मई को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने और बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment