किरोड़ीलाल का गहलोत पर निशाना : दौसा में किरोड़ीलाल बोले - मुझे सांसद मुरारीलाल मीणा के चक्कर में इस्तीफा देना पड़ा

फोटो  : फाइल फोटो

दौसा , 03 मई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर

राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में कहा कि मुझे सांसद मुरारीलाल मीणा के चक्कर में इस्तीफा देना पड़ा। अगले ने इस्तीफा भी दिलवा दिया और 9 महीने का वनवास भी करा दिया। 9 महीने तक तो मैं यूं ही घूमता रहा, उसे चाहे अवकाश ही मान लो।

दरसल कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को दौसा में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ऑफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा।

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में दुर्भाग्यपूर्ण है कि तैयारी करने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। पेपर, परीक्षा, पानी सब लीक हो गया था। हालांकि मैं पूर्व सीएम गहलोत की ईमानदारी पर किसी प्रकार का प्रश्नचिह्न नहीं लगाना चाहता हूं।

किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा कि सांसद मुरारीलाल के कहने पर उनके भांजे की बहू को मलारना डूंगर लगवाया। फिर सांसद ने लालसोट विधायक को कहकर भांजे की बहू को लालसोट क्षेत्र में लगवा लिया। लेकिन पिछले शासन में भारी भेदभाव करने वाले अधिकारियों को तो नहीं छोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों ने भ्रम फैलाया कि किरोड़ी और मुरारीलाल मीणा तो एक हैं, जबकि सब नेता अपनी पार्टी के लिए काम करते हैं। मैं कभी जाति की बात नहीं करता, क्योंकि मैं संघ की शाखा में खेला-कूदा हूं, जहां कभी जाति की बात ही नहीं होती।

किरोड़ी ने कहा- कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि दिल्ली- मुंबई की कनेक्टिविटी हमारे जिले को मिलेगी। यह नरेंद्र मोदी सरकार में ही संभव हो सका है। जिस जगह मैं भाषण दे रहा हूं, यह आगामी वर्षों में गुरुग्राम की तरह हो जाएगा। बांदीकुई- जयपुर एक्सप्रेसवे को जोड़ने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। ईआरसीपी का पानी ईसरदा, बीसलपुर और जमवारामगढ़ बांध में डाला जाएगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit