फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 03 मई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कथावाचक प्रदीप मिश्रा, कलेक्टर जितेंद्र सोनी, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के बीच 1 घंटे तक वार्ता चली। वार्ता के बाद प्रदीप मिश्रा ने वीडियो जारी कर बताया कि प्रशासन से सहमति बन गई है, कथा रविवार से फिर जारी रहेगी।
देखिये वीडियो :- x.com/HindustanDigtal/status/1918690159714779149
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और हवामहल विधायक बालमुकुंदचार्य ने फिर घोषणा करते हुए कहा है कि कथा जारी रहेगी। कथावाचक प्रदीप मिश्रा, कलेक्टर जितेंद्र सोनी, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के बीच 1 घंटे तक वार्ता हुई।
वार्ता में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम और पंडाल बढ़ाने का निर्णय हुआ। साथ ही श्रद्धालुओं को धूप से बचाव के लिए चारों ओर टैंट लगवाए जाएंगे। भक्तों से कथा शुरू होने से 2-3 घंटे पहले पहुंचने की अपील की गई है।
बता दे कि कथा 1 मई को शुरू हुई थी और 7 मई तक चलनी है। इससे पहले अत्यधिक भीड़ पहुंचने के कारण अव्यवस्थाओं के चलते कथा स्थगित कर दी थी। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंच से कथा के समापन की घोषणा की थी। जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारियों ने आयोजकों से वार्ता की। जिसके बाद अधिक भीड़ के कारण अनहोनी और सुरक्षा के मद्देनजर फैसला लिया गया था। हालांकि फिर से भक्तों के लिए कथा जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment