फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली , 06 मई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना कल 7 मई से 2 दिन भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में अभ्यास करेगी। एयरफोर्स ने इसके लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया।
इस अभ्यास में राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी अग्रणी विमान भाग लेंगे। ये जमीनी हमले और हवा से हवा में युद्ध करने के लिए अभ्यास करेंगे।
बता दे कि NOTAM यानि नोटिस टू एयरमेन जारी करने का मतलब होता है पायलटों और हवाई जहाज से जुड़ी एजेंसियों को कोई जरूरी जानकारी देना, ताकि वे उड़ान भरते समय सतर्क रहें।
NOTAM के अनुसार, यह हवाई युद्धाभ्यास 7 मई को रात 9:30 बजे शुरू होगा और 8 मई को सुबह 3:00 बजे तक जारी रहेगा। इससे प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी जहाज और ड्रोन के उड़ने पर पाबंदी रहेगी।
भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि एयरफोर्स 7 मई से राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में युद्धाभ्यास करेगी जिसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी अग्रणी फाइटर जेट शामिल होंगे। युद्धाभ्यास का समय और स्थान महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस क्षेत्र में हाल ही में सीमा पार की घटनाओं के बाद तनाव बढ़ गया है।
नियंत्रण रेखा पर बढ़ा तनाव:-
उधर जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, भारत ने पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू की है। नौशेरा, सुंदरबनी और बारामुल्ला जैसे क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment