वीडियो लाइव : ऑपरेशन सिंदूर - सर्वदलीय बैठक : सरकार का दावा - ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी , विपक्ष बोला - हम सरकार के साथ

फोटो  : फाइल फोटो

नई दिल्ली , 08 मई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा - सभी ने कहा कि हम एकजूटता से सरकार का साथ देंगे और सेना के हर कार्रवाई में साथ देंगे। मैं सभी नेताओं को धन्यवाद करता हूं और ये सकारात्मक बैठक थी।

रिजिजू ने कहा - सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है। गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपने बात को रखा है। सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और परिस्थिति, हालात के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए। सभी नेताओं ने सेनाओं को बधाई भी दी।

बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "बैठक में जो उन्होंने कहा है, वो हमने सुना...हम सभी ने बताया कि इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं और वो जो काम कर रहे हैं, उसको जारी रखें और देशहित में हम उनके साथ रहेंगे। "

राघची के साथ द्विपक्षीय बैठक :-

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के साथ द्विपक्षीय बैठक की। उन्होंने कहा- आप ऐसे समय में भारत आ रहे हैं जब हम 22 अप्रैल को भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हुए एक बर्बर हमले का जवाब दे रहे हैं। इस हमले ने हमें 7 मई को सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर हमला करके जवाब देने के लिए मजबूर किया।

विदेश मंत्री ने कहा - हमारी प्रतिक्रिया लक्षित और नपी-तुली थी। हमारा इरादा स्थिति को और खराब करने का नहीं है। हालांकि, अगर हम पर सैन्य हमला होता है, तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसका बहुत ही सख्त जवाब दिया जाएगा। एक पड़ोसी और करीबी साझेदार के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि आपको स्थिति की अच्छी समझ हो।"

100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे:-

सरकार ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं और गिनती अभी भी जारी है। सरकार ने यह भी उल्लेखित किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, इसलिए सटीक संख्या बताना मुश्किल है। इसके अलावा, सरकार ने कहा कि भारत तब तक अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं करेगा जब तक पाकिस्तान कोई उकसावे वाली कार्रवाई नहीं करता।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit