Live : भारत - पाकिस्तान के बीच युद्द के हालात : पाकिस्तान का जम्मू , पंजाब और राजस्थान पर हमला , S-400 ने किया नाकाम , आईपीएल मैच रुका

फोटो  : फाइल फोटो

नई दिल्ली , 08 मई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में हमले किए । पाकिस्तान ने जो सुसाइड ड्रोन और मिसाइलें दागीं, उन्हें भारत के S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने ट्वीट बताया , "जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान द्वारा मिसाइलों और ड्रोन का उपयोग करके निशाना बनाया गया। कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गतिज एवं गैर-गतिज साधनों के साथ मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार खतरे को निष्प्रभावी किया गया।"

आईपीएल मैच रुका :-

पाकिस्तान द्वारा भारत पर मिसाइल और ड्रोन दागे जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL मैच रद्द कर दिया गया। जिसके बाद लोगों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए।

पाकिस्तान की ओर से दागे गए ड्रोनों को भारत की वायु रक्षा प्रणाली द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया है।

सैन्य स्टेशनों हमला :-

रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, "आज जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया। स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) के अनुरूप गतिज और गैर-गतिज क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया। किसी के हताहत होने या भौतिक नुकसान की सूचना नहीं मिली। भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

एयर मार्शल की तैनाती:-

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (SLPC) की जाएगी। टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तदनुसार एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit