फोटो : फाइल फोटो
बाड़मेर , 10 मई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण राज्य के 6 जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है। बाड़मेर में घरों से बाहर निकलने पर रोक लगाया गया है। साथ ही सामूहिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है। पुलिस बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर में बाजारों को बंद करवा रही है।
राज्य के 6 जिलो में अलर्ट :-
जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से बाड़मेर शहर की तरफ जाने से रोक दिया है। प्रशासन ने कहा है कि जिले के जो भी व्यक्ति गांव या कस्बे में हैं और वो बाड़मेर शहर की तरफ यात्रा करना चाहते हैं, उन सबसे अनुरोध है कि कृपया बाड़मेर शहर की यात्रा न करें। राजस्थान के जिन 6 जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है, वे बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और फलोदी हैं। इन जिलों में पुलिस अनाउंसमेंट कराकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है।
संदिग्ध वस्तु दिखने पर दे सूचना :-
बाड़मेर पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि ‘आप सब से अनुरोध है कि किसी भी व्यक्ति को अपने घरों के आसपास कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसे छुए नहीं, तुरंत पुलिस को सूचित करें। जैसलमेर और बाड़मेर में पुलिस बाजारों को बंद करवा रही है। पोकरण में लोगों से तुरंत अपने घर जाने को कहा गया है। बाहर इकट्ठा होने पर पूरी तरह से बैन है। लोगों की सुरक्षा को लेकर सभी जिले निर्देश जारी कर रहे हैं।
कलक्टर ने जारी किए निर्देश :-
देश की सुरक्षा को लेकर बाड़मेर की जिला कलक्टर टीना डाबी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे चौकन्ने और सतर्क रहें। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
कलक्टर डाबी ने कहा, "सभी को अपने घर जाने का निर्देश दिया गया है। जिले में हाई रेड अलर्ट है। बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं।"
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment