फोटो : फाइल फोटो
नई दिल्ली , 13 मई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बीच घोषित अचानक सीजफायर पर कांग्रेस ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मंगलवार को AICC मुख्यालय, दिल्ली में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार से सीधा सवाल किया कि ट्रंप साहब भारत-पाक मसले में ठेकेदार कैसे बन गए?
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अचानक हुए सीजफायर को देश नहीं समझ पा रहा है। हमारा इतिहास रहा है कि आजादी के बाद से भारत की सेना ने कमाल किया है। हमारी सरकार की चुप्पी ने डोनाल्ड ट्रंप के हौंसले बढ़ा दिए हैं।वे कह रहे हैं कि मैं कश्मीर के मुद्दे को हल कर सकता हूं।
अशोक गहलोत ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में जनता को निराश किया और सीजफायर को लेकर कोई स्पष्टता नहीं दी। उन्होंने पूछा कि जब भारतीय सेना आतंकवाद पर सख्ती से प्रहार कर रही थी, तो अचानक अमेरिका के दबाव में सीजफायर क्यों किया गया।
गहलोत ने कहा कि भारतीय सेना ने पूरे घटनाक्रम में साहसिक और निर्णायक भूमिका निभाई, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फैसले कहीं और से लिए जा रहे हैं। हमारी सेना सीमा पर शौर्य दिखा रही थी और अमेरिका घोषणा कर रहा है कि भारत-पाक के बीच सीजफायर हो गया। ये कैसे संभव है?
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment