सेम स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ : नीमकाथाना की सेम स्कूल में सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10 और 12 वीं के टॉपर्स का किया सम्मान

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना, 16 मई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब  

नीमकाथाना की सेम स्कूल में आज कक्षा 10 एवं 12 वीं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया l स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा प्रियांशी ने 96.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। 

इसके साथ ही कक्षा 12 में ही वर्णिका भटनागर ने 95%, सौम्य अग्रवाल 94%, गुंजन 92%, अनुराग जाखड़ 92%, मनस्वी गोयल 92%, दीक्षा कलोया 91%,श्रेया सारस्वत 91%, तनिष्क अग्रवाल 90% और शिवम जिलोवा ने 90% अंक प्राप्त किए ।

इस ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में सेम स्कुल ने विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स को गुलाल लगाकर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया । वही स्टूडेंट्स के चेहरे भी पुरुस्कार पाकर खिल उठे । विद्यालय प्रशासन ने छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के समर्पण की सराहना की।

कक्षा 10 के टॉपर्स :-

कक्षा 10 में जय बंसल , सीरत यादव और  शिवम मीणा ने 95% प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय टॉप किया । इसके साथ ही अंशु गुप्ता 94.80%,आरव कुमावत 94.40%, साहित्य भास्कर 94%, अदिति यादव 94%, दिव्यांशु यादव 94%, यशवी सिंगल 94%, भावना यादव 93%, निखिल 93%, एकता लाठर 93%, अक्षिता सियाग 92%, रोहित रोहिल्ला 92%, जिया 91%, इशिका 91%, यशु नाटिया 90%, हिमांशु लंबा 90% और वंश शर्मा ने 90% अंक प्राप्त किए।

कार्यक्रम में निदेशक केपी सिंह, प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह समस्त विद्यालय स्टाफ और अभिभावकों ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit