फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 16 मई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
राजस्थान में करीब 1.43 करोड़ कनेक्शनधारियों के स्मार्ट मीटर लगाने का काम जल्द शुरू होगा। जिससे उपभोक्ताओं को 15 पैसे सस्ती बिजली मिल सकेगी। राज्य सरकार ने हर घर, दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर ली है। स्मार्ट मीटर को 'बिजली मित्र' ऐप से कनेक्ट किया जाएगा।
इसी कड़ी में नीमकाथाना उपखंड में पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। योजना के अंतर्गत सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है।
नीमकाथाना में कुल 22 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर स्थापित किए जाएंगे। इन मीटरों की विशेष सुविधा है कि ये मोबाइल कम्युनिकेशन के माध्यम से सीधे बिलिंग सॉफ्टवेयर से जुड़े रहेंगे। इससे मीटर रीडिंग और बिलिंग की जानकारी तत्काल उपलब्ध होगी।
स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को एक नई सुविधा मिलेगी। वे अपनी सहूलियत के अनुसार पोस्टपेड या प्रीपेड विकल्प का चयन कर विद्युत आपूर्ति का उपयोग कर सकेंगे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment