फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 22 मई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में बाय पास रोड़ पर स्थित i30 लर्निंग सेंटर द्वारा आयोजित i30 टैलेंट सर्च 2025 का पुरस्कार वितरण समारोह गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता नीमकाथाना, कोटपूतली, बहरोड़, बांसूर एवं शाहपुरा क्षेत्रों में स्थित पाँच केन्द्रों पर आयोजित की गई, जिसमें हजारों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चयनित शीर्ष 100 प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक, विद्यालय बैग, प्रशस्ति पत्र तथा उपहार कूपन प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मंजू वर्मा, प्राचार्य, राजकीय कमला मोदी महाविद्यालय, नीमकाथाना उपस्थित रहीं, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति दौलत गोयल ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। i30 लर्निंग सेंटर परिवार की ओर से समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
गुढ़ा एजुकेशन हब एवं i30 लर्निंग सेंटर के अध्यक्ष संपत बेनीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा –“i30 लर्निंग सेंटर केवल एक कोचिंग संस्था नहीं, अपितु एक मिशन है, जिसका उद्देश्य ग्राम-ग्राम की प्रतिभाओं को देश के सर्वोच्च मंचों तक पहुंचाना है। हमारा संकल्प है कि प्रत्येक बालक-बालिका अपनी क्षमताओं को पहचानें तथा उन्हें डॉक्टर, अभियंता अथवा वैज्ञानिक बनने की दिशा में सशक्त बनाया जाए।”
गुढ़ा एजुकेशन हब के निदेशक के. सत्येन्द्र ने कहा – “i30 लर्निंग सेंटर की समर्पित टीम ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को नगरों जैसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।”
i30 लर्निंग सेंटर के अकादमिक प्रमुख डॉ. आनंद नेहरा ने कहा –“यह सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, अपितु उन विद्यार्थियों की तपस्या, अनुशासन एवं परिश्रम की सजीव पहचान है।”
i30 लर्निंग सेंटर , नीमकाथाना आज केवल चिकित्सा एवं अभियंत्रण प्रवेश परीक्षाओं की उत्कृष्ट तैयारी ही नहीं करवा रहा है, बल्कि पूर्व-आधार वर्ग (कक्षा 6 से 10) के विद्यार्थियों को ओलम्पियाड, एनटीएसई, एसटीएसई जैसी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए भी पूर्ण तैयारी करवा रहा है। यहाँ अनुभवी शिक्षकों, नियमित मूल्यांकन परीक्षाओं, प्रेरणादायक सत्रों तथा व्यक्तिगत मार्गदर्शन की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा मैडम एवं गुढ़ा प्रशासक अजय धायल ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। उन्होंने i30 लर्निंग सेंटर की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए संस्थान के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कई अभिभावकों ने तो उसी समय अपने बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment