वीडियो न्यूज़ : राजस्थान में हीटवेव का दौर जारी : श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री दर्ज हुआ, शेखावाटी क्षेत्र में आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 22 मई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है । दिन और रात में गर्म हवाओं ने अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में और तापमान बढ़ने की आशंका जताई है। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया है। मौसम केन्द्र ने इसके लिए गंगानगर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं में रेड अलर्ट जारी किया है।

राजधानी में बुधवार को सीजन में पहली बार पारा 44.8 पहुंच गया है। विभाग के अनुसार बुधवार को 16 शहरों में दिन का तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

जयपुर मौसम केंद्र के राधेश्याम शर्मा ने बताया - उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में हीट वेव से सीवियर हीट वेव की स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया है। अगले तीन दिनों में बीकानेर संभाग के कुछ भागों और सीमावर्ती क्षेत्र में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ हो सकता है।

उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अगले 5-6 दिन आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी अगले 24 घंटों बाद आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit