फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 22 मई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
राजस्थान परिवहन विभाग ने पहले स्वीकृत किए गए चार नए जिला परिवहन कार्यालयों को निरस्त कर दिया है। ये सभी कार्यालय निरस्त किए गये जिलो में थे। इन कार्यालयों में नीमकाथाना भी शामिल है।
परिवहन विभाग के इस निर्णय से इन चारों जिलों के नागरिकों को परिवहन संबंधी सेवाओं के लिए पुराने कार्यालयों पर ही निर्भर रहना होगा। यह निर्णय विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा लिया गया है।
इस फैसले से नीमकाथाना के स्थानीय नागरिकों को परिवहन संबंधी कार्यों के लिए दूर के कार्यालयों का रुख करना पड़ेगा। विभाग ने इस निर्णय के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment