SDM ऑफिस का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार : एसीबी की जयपुर टीम ने रीडर को रंगे हाथों दबोचा, जमीन कन्वर्जन के एवज में ली रिश्वत

फोटो  : फाइल फोटो

कोटपूतली, 22 मई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिले के बहरोड़ शहर में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम ऑफिस के रीडर को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया । आरोपी के घर पर भी जांच की जा रही है। आरोपी ने यह राशि जमीन कन्वर्जन के नाम पर ली थी।

एसीबी के एडिशनल एसपी महावीर शर्मा ने बताया कि टीम इनपुट के आधार पर गुरुवार सुबह बहरोड़ पहुंची। इसके बाद निगरानी शुरू की। आरोपी रीडर ललित यादव ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर हाजिरी लगाई और फिर बहरोड़ में ही कुंड रोड की तरफ निकल गया।

आरोपी ने वहां पहुंचकर शिकायतकर्ता से रिश्वत के 70 हजार रुपए कैश लिए। इसी दौरान वहां मौजूद एसीबी की टीम ने ललित यादव को दबोच लिया।

एसडीएम ऑफिस के रीडर ललित यादव को गिरफ्तार करने के बाद ACB टीम दोपहर में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ऑफिस पहुंची। जहां दस्तावेज संबंधी कार्रवाई की गई। आरोपी को मेडिकल जांच के लिए बहरोड़ जिला हॉस्पिटल भी ले जाया गया। शाम 5 बजे के करीब उसका मेडिकल कराया गया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit