फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 22 मई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने गुरुवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। इस बार साइंस का परिणाम 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्र्स का परिणाम 97.78% रहा।
राजस्थान बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर महेशचंद शर्मा ने विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया।
नीमकाथाना में 12 वीं के होनहार आपके ऐप पर
नीमकाथाना में 12 वीं के होनहार आपके ऐप पर
नीमकाथाना में 12 वीं के होनहार आपके ऐप पर
इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे। इनमें से साइंस में 2 लाख 73 हजार 984, कॉमर्स में 28 हजार 250 आट्र्स में 5 लाख 87 हजार 475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे।
बोर्ड सचिव ने बताया- 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी। अंतिम परीक्षा 9 अप्रैल को थी। ऐसे में करीब सवा महीने बाद रिजल्ट जारी किया गया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment