फोटो : फाइल फोटो
लखनऊ , 22 मई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में वाराणसी से तुफैल पुत्र मकसूद आलम को गिरफ्तार किया है। तुफैल पर आरोप है कि वह भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान के साथ साझा कर रहा था।
इस खुफिया जानकारी के आधार पर एटीएस फील्ड यूनिट वाराणसी ने पुष्टि की कि तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में था। वह पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाह रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था। साथ ही, वह 'गजवा-ए-हिंद', बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने का आह्वान करने वाले संदेश भी शेयर करता था।
एटीएस का दावा है कि वह पाकिस्तान के 600 से अधिक नम्बरों के सम्पर्क में था । इसके साथ ही वह फेसबुक के माध्यम से एक महिला के सम्पर्क में था जिसका पति पाकिस्तनी सेना में है । एटीएस ने BNS की धाराओ में केस दर्ज कर लिया है । कोर्ट में पेश किया जायेगा । अनुसन्धान कार्यवाही जारी है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment