फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 23 मई 2025
रिपोर्ट :किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के डेली पेसेंजरो ने जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन को फिर से चलाने की मांग की है । डेली पैसेंजरो ने गुरूवार शाम 5 बजे को ट्रेन को फिर से चलाने की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
स्टेशन मास्टर को ज्ञापन देने के बाद डेली पेसेंजरो बताया की नीमकाथाना सहित अन्य स्टेशनों के हज्जारो यात्रियो को ट्रेन के बंद होने से भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जयपुर से रेवाडी - भिवानी तक आने जाने का यह एक मात्र साधन था जिसे बंद करने पर यात्रियो को ओर परेशानी हो रही है।
डेली पेसेंजरो बताया कि दिनभर में कोई भी जयपुर - भिवानी और मदार के लिए कोई सीधी ट्रेन नही है ने सीधी ट्रेन नहीहै जिसे यात्रियो को ओर परेशानी हो रही है। डेली पेसेंजरो ने सीधी ट्रेन नही चलाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment