राजस्थान बोर्ड 12वी रिजल्ट जारी : बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल खादरा की छात्रा सिमरन सैनी ने 86.60 फीसदी अंक प्राप्त किए

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 23 मई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब  

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने गुरुवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। इस बार साइंस का परिणाम 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्‌र्स का परिणाम  97.78% रहा। राजस्थान बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर महेशचंद शर्मा ने विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया। 

राजस्थान बोर्ड में इस बार सीकर जिले का दबदबा रहा ।  नीमकाथाना की बाल विज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल खादरा की छात्रा सिमरन सैनी ने कला संकाय में 86.60 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर रही । इसके साथ ही विद्यालय की कला वर्ग में रीना सैनी ने 85.80%, काजल सैनी ने 85%, पूजा सैनी ने 83.%, खुशी कंवर ने 82.40%, अभिषेक सैनी ने 81.40%, नंदीश सिंह ने 80.80% और मनीषा कंवर 80.20% ने अंक प्राप्त किए ।

इसके अलावा 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 13 विद्यार्थी तथा 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 8 विद्यार्थी भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहे।

निदेशक माडू राम सैनी ने बताया कि विद्यालय का परिणाम बेहतर रहा है । यह परिणाम न केवल विद्यालय की शैक्षणिक नीतियों, अनुशासन और शिक्षकों की मेहनत को दर्शाता है, बल्कि इस बात का प्रमाण भी है कि ग्रामीण क्षेत्र का एक विद्यालय भी गुणवत्ता के मामले में किसी शहर से पीछे नहीं है। 

उन्होंने कहा कि बाल विकास स्कूल की पहचान सिर्फ अंक प्राप्त करने तक सीमित नहीं है। हम विद्यार्थियों में नैतिकता, नागरिकता और सामाजिक चेतना भी जागृत करने का कार्य करते हैं। यह सफलता सभी विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों की निष्ठा और अभिभावकों के सहयोग का संयुक्त परिणाम है।

सैनी ने बताया कि बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल खादरा की शुरुआत एक साधारण कच्चे छप्पर से हुई थी, जो आज एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंजिला भवन में बदल चुका है। विद्यालय पिछले 15 वर्षों से लगातार 100% परिणाम देने वाला संस्थान रहा है।

उन्होंने सभी बच्चो को शुभकामनाएं  देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit