फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 23 मई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
सीकर में एक महिला सुसाइड करने के लिए फाटक के पास रेलवे पटरी पर लेट गई । हालंकि समय रहते एक पुलिसकर्मी ने उसे खींचकर जान बचाई। महिला ने सुसाइड के पीछे गृह क्लेश की परेशानी बताई। महिला को समझाकर उसके घर भेजा गया।
महिला की जान बचाने वाले कोतवाली पुलिस के ड्राइवर विजेंद्र शर्मा ने बताया कि ड्यूटी से फ्री होकर आज सुबह 6 बजे के करीब घर जा रहे थे। जब वह पुरोहित जी की ढाणी फाटक के पास पहुंचे। तब फाटक बंद था। अचानक उनकी नजर रेलवे पटरी के पास एक महिला की तरफ गई। वह ट्रेन आने के पहले रेलवे पटरी पर लेट गई। ऐसे में महिला को तुरंत पटरी से साइड में खींचा।
महिला की उम्र करीब 60 साल है। महिला से सुसाइड का कारण पूछा गया तो उसने वह गृह क्लेश बताया। परिवार के लोगों को मौके पर बुलाया गया। परिवार का कहना है कि महिला मानसिक रोगी है। आज सुबह 5 बजे के करीब घर से निकल गई थी। इसके बाद से उसकी तलाश कर रहे थे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment