बीजेपी विधायक की विधानसभा सदस्यता निरस्त : 21 मई को कंवरलाल ने अकलेरा कोर्ट में किया था सरेंडर, विधानसभा ने सदस्यता खत्म करने की अधिसूचना की जारी

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 23 मई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

अंता से बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता खत्म कर दी गई है। विधानसभा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। हालंकि सुप्रीम काेर्ट में कंवरलाल द्वारा रिव्यू पिटीशन लगे हुई है । इस फैसले के बाद ही अंता सीट पर उपचुनाव का निर्णय लिया जायेगा

राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कंवरलाल की विधायकी पर फैसला करने को लेकर राज्य के महाधिवक्ता और सीनियर वकीलों से कानूनी राय मांगी थी। आज ही महाधिवक्ता ने कानूनी राय भेजी थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा गया था कि फिलहाल विधायकी खत्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बताया गया ।

बता दे कि सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद 21 मई को कंवरलाल ने अकलेरा कोर्ट में सरेंडर किया था , जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया। कंवरलाल अभी जेल में हैं।कंवरलाल की विधायकी 1 मई से खत्म मानी जाएगी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit