वीडियो न्यूज़ : स्नेहा तंवर UPSC तैयारी कर रही : राजस्थान बोर्ड 12वी विज्ञान वर्ग में नीमकाथाना में स्नेहा तंवर रही टॉपर, स्टेट मैरिट में 5 वां स्थान

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 23 मई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने गुरुवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। इस बार साइंस का परिणाम 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्‌र्स का परिणाम  97.78% रहा। राजस्थान बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर महेशचंद शर्मा ने विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया।

राजस्थान बोर्ड में इस बार सीकर जिले का दबदबा रहा ।  सीकर जिले में भी नीमकाथाना ने बारी मारी है ।  12 वीं विज्ञान वर्ग में नीमकाथाना की न्यू सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल मावंडा खुर्द की छात्रा स्नेहा तंवर 98.60 प्रतिशत के साथ नीमकाथाना टॉपर रही तथा स्टेट मैरिट में 5 वा स्थान प्राप्त किया ।

स्नेहा तंवर के अंग्रेजी में 98, हिंदी में 98, फिजिक्स में 98, केमेस्ट्री में 100 और गणित में 99 अंक प्राप्त किए । स्नेहा तंवर के पिता का नाम भवानी प्रताप सिंह है जो पेशे से अध्यापक है।
वही उनकी माता का नाम पुनम कंवर है जो गृहणी है ।

विद्यालय निदेशक दिनेश कुमार देशवाल ने बताया कि स्नेहा तंवर फ़िलहाल दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही है। स्नेहा पढने में होशियार है । उन्होंने स्नेहा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

निदेशक दिनेश कुमार देशवाल ने बताया कि विद्यालय में स्नेहा के अतिरिक्त मुस्कान गुर्जर ने 94.%, अक्षिता जाट -94%, प्रिया  सैनी  92%, भुपेन्द्र सैनी -92%, कृष्ण कुमार चण्डानियां -91.40 %, कुशाल मिणा - 90% और दिपिका कुमावत ने 90% फीसदी अंक प्राप्त किए है ।

उन्होंने बताया कि विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम रहा है । फीस के बारे में पूछे जाने पर बताया कि आपके विद्यालय की फीस नाम मात्र की है ।  वही गरीब स्टूडेंट्स के लिए विशेष छुट दी जताई है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit