वीडियो न्यूज़ : मांदरी के डिप्टी कमांडेड नवाजे गए शौर्य चक्र से : "मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरे पति शौर्य चक्र लेकर पहुंचे, सब बहुत खुश", गाँव पहुँचने पर डिप्टी कमांडेंड का भव्य स्वागत

फोटो  : फाइल फोटो

झुंझुनू , 23 मई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

देशभक्ति, साहस और अदम्य शोर्य का पर्याय बन चुके झुंझुनू जिले के खेतड़ी के मान्दरी गांव के वीर सपूत डिप्टी कमांडेंट लखबीर सिंह मेघवाल को भारत के तीसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपति भवन दिल्ली में गुरुवार शाम को आयोजित एक भव्य सैन्य समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया।

राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र प्राप्त करने के बाद अपने पैतृक गांव मान्दरी पहुंचने पर रास्ते में जगह-जगह फूल माला व पुष्प बरसाकर जोरदार स्वागत किया गया। सिंघाना से लेकर मान्दरी तक करीब 14 किलोमीटर के रास्ते में जगह-जगह अपने लाडले के स्वागत में ग्रामीणों ने पलक पांवड़े बिछा दिए। ग्रामीणों ने अपने लाड़ले के सम्मान में डीजे के साथ तिरंगा यात्रा निकालते हुए अपने पैतृक गांव मान्दरी पहुंचे, गांव में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

विओ - सीआरपीएफ में डिप्टी कमांडेंट लखबीर सिंह मेघवाल का 30 जनवरी 2024 का वह ऐतिहासिक दिन था जब छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा क्षेत्र में नक्सलियों के आतंक का मुकाबला करते हुए वीरता की ऐसी मिसाल पेश की जो इतिहास के पन्नों में श्रवण अक्षरों में अंकित हो गई। सीआरपीएफ की 201 कोबरा बटालियन का नेतृत्व करते हुए वे एक सघन सर्च ऑपरेशन पर थे। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया।

यह हमला इतना घातक था कि क्षण भर के लिए तो किसी का भी साहस डगमगा सकता था लेकिन लखबीर सिंह ने असाधारण धैर्य और अदम्य साहस का परिचय दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के बावजूद उन्होंने न केवल अपने साथियों की जान बचाने के लिए ढाल बने, बल्कि दृढ़ता से मोर्चा संभाले रखा।

उनकी आदित्य वीरता और रणनीतिक कौशल का ही परिणाम था कि उन्होंने अकेले ही कई नक्सलियों को ढेर कर दिया। जिससे नक्सली खेमे में भारी दहशत पड़ गई और वह पीछे हटने पर मजबूर हो गए। इस दौरान दो साथी शहीद भी हो गए। लखबीर सिंह का यह शोर्य प्रदर्शन न केवल देश के लिए प्रेरणा है बल्कि सुरक्षा बलों के दृढ़ संकल्प और बहादुरी का भी प्रतीक है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit