फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 23 मई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
शांतिकुंज हरिद्वार से 98 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति और 2400 तीथों का जल व रज लेकर अखंड ज्योति रथ यात्रा के नीमकाथाना पहुंचने पर जगह-जगह सामाजिक व्यापारिक सहित अन्य संगठनों की ओर से रथ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इससे पहले गायत्री मंदिर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यात्रा के संयोजक चौथमल गर्ग ने बताया कि यात्रा सुबह 8:30 बजे गायत्री मंदिर से पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ एवं ज्योति रथ का पूजन किया गया । दोपहर में शक्तिपीठ से कलश यात्रा निकल गई । ज्योति कलश रथ गायत्री मंदिर से शुरू हुआ जो कि सुभाष मंडी ,पुराना बस स्टेंड,रामलीला मैदान सर्किल, खेतड़ी मोड, पुराना बाजार, आदर्श कॉलोनी व शाहपुरा रोड़ से होते हुए गायत्री मंदिर पहुंचा।
उन्होंने बताया कि 24 मई को नोवडी की ढ़ाणी, गुर्जर कॉलोनी, मोदीबाग, अभय कॉलोनी, छावनी बस स्टेंड व गांवडी मोड रहेगा। वही 25 मई को सूर्यनारायण कॉलोनी, जाखड कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, गणपति नगर, हेमावाली, वीनस कॉलोनी, वीनस विहार कॉलोनी में कार्यक्रम रहेगा।
26 मई को भूदोली, बासडी, हरजनपुरा, 27 मई को गोविंदपुरा, भगोठ, भगेगा, आगवाड़ी व सिरोही में रहेगा। 28 मई को मावंडा खुर्द, जीलो व डाबला, 29 मई को गोरधनपुरा, कोटडा, नयाबास, कैरवाली, पुरानाबास, 30 को गांवडी गौशाला, गणेश्वर व आगरी और 31 मई को खादरा, निमोद, महावा में कार्यक्रम रहेगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment