फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 23 मई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE), 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में मयूर स्कूल नीमकाथाना के छात्र उत्कर्ष चौधरी का सिलेक्शन हुआ है। अब परीक्षा में पास हुए छात्रों को उनकी शारीरिक योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिर उनकी काउंसलिंग होगी।
स्कूल प्रबंधक मूलचंद मुवाल ने बताया कि विद्यालय ने प्रतिवर्ष सैनिक स्कूल एवं नवोदय स्कूल में सिलेक्शन की परंपरा कायम रखी है । ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणाम में स्कूल का छात्र उत्कर्ष चौधरी क्वालिफाइड हुआ है ।
स्कूल प्रबंधक मूलचंद मुवाल ने उत्कर्ष चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment