वीडियो न्यूज़ : भिवानी - जयपुर ट्रेन चलाने की मांग हुई तेज : नीमकाथाना में डेली यात्रा संघ ने रेल मंत्री के नाम स्टेशन मास्टर को सौपा ज्ञापन, आन्दोलन की दी चेतावनी

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 24 मई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

रेवाड़ी से जयपुर वाया नीमकाथाना नई डेमु ट्रेन या साधारण ट्रेन चलाने के लिए डेली यात्रा संघ ने रेल मंत्री के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन है सौपा । संघ का कहना है कि जयपुर के लिए सीधी ट्रेन नही होने से प्रदेश की राजधानी जयपुर जाने वालो को परेशानी हो रही है ।

डेली यात्रा संघ ने ज्ञापन में बताया कि रेवाड़ी से जयपुर वाया नीमकाथाना का रेल रूट आजादी से पूर्व का है लेकिन बड़े अफसोस के साथ अवगत करवाना पड़ रहा है कि इस रूट पर आज दिनांक तक दैनिक यात्रियों हेतु कार्यालय समय पर जयपुर पहुँचने हेतु एक भी सीधी ट्रेन का संचालन नहीं है।

सीधी ट्रेनी नही होने से जीलो, डाबला, मावंडा, नीमकाथाना, भगेगा, कांबट, श्रीमाधोपुर सहित अन्य रेल्वे स्टेशनों के के यात्रियों को परेशानी हो रही है ।जिनमे  विद्यार्थी, बीमार व्यक्ति, बुजुर्ग व्यक्ति, दैनिक अल्प वेतन भोगी कर्मचारी व सरकारी कर्मचारी शामिल है

सीधी ट्रेन नही होने से  लोगों को मजबूरी में बसों व अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ती है जिससे आर्थिक, शारीरिक व मानसिक परेशानी का सामना तो करना ही पड़ता है साथ ही समय पर भी नहीं पहुँच पाते हैं।

यात्रा संघ ने बताया कि इस रूट पर नई ट्रेन चलवाने के लिए डी.आर.एम. जयपुर, स्थानीय विधायक, सांसद और रूट के सभी स्टेशनों की शिकायत पुस्तिका द्वारा बार-बार सूचना व पिछले कई वर्षों से स्थानीय जन सेवक ज्ञापन के माध्यम सेअवगत करवा रहे है। इसके बावजूद आज दिनांक तक इस समस्या का कोई भी समाधान होने के बजाय रेल विभाग द्वारा इस  रूट पर कार्यालय समय के विपरीत गाड़ियों का अस्थाई संचालन किया जाता है । 

अस्थाई संचालित गाड़ियों को भी कम यात्री भार दिखाकर व अन्य कारण बताकर बन्द कर दिया जाता है जबकि इस रूट पर रेवाडी व दिल्ली के कार्यालय समय हेतु रींगस जंक्शन से सुबह के समय पांच से सात ट्रेनों का संचालन हो रहा है जो आवश्यकता के अनुरूप है।

यात्रा संघ ने बताया कि समस्या को देखते हुए जल्दी से जल्दी रेवाड़ी से जयपुर वाया नीमकाथाना के लिए एक ट्रेन जो जयपुरसुबह 9 से 9:30 बजे जयपुर पहुँच सके । वही वापसी में जयपुर से शाम को 6:15 से 6:45 के के बीच रवानगी वाली ट्रेन शुरू की जाए ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit