वीडियो न्यूज़ : राजस्थान में माफिया के हौंसले बुलंद : पीड़ित को JCB से उलटा लटकाकर पीटा, गहलोत ने पूछा - ‘राजस्थान में यह माफिया राज आखिर कब तक चलता रहेगा?

फोटो  : फाइल फोटो

ब्यावर , 24 मई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर

राजस्थान में अवैध खनन माफियाओं और भू माफिया की गुंडागर्दी के मामले आए दिन सामने आ रहे है। भाजपा का ‘कब सहेगा राजस्थान’ का नारा भजनलाल सरकार पर भारी पड़ते दिख रहा है। अब ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र का अमानवीय और क्रूर घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें माफिया एक ड्राइवर को जेसीबी से उलटा लटकाकर पीटते हुए दिखाई दे रहा है।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस, सरकार पर जमकर हमलावर है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखकर राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान में यह माफिया राज आखिर कब तक चलता रहेगा? जनता पूछ रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा ये डरावना खेल कब रुकेगा?’

बताया जा रहा है कि गुड़िया गांव में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत ने डंपर चालक को डीजल चोरी के शक में अपने फार्म हाउस पर जेसीबी से लटकाकर दो से तीन घंटे तक पीटा है। यह वीडियो 2- 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। इसमें ड्राइवर को जंजीरों से लटकाया गया और फिर उसके साथ बर्बरता की गई।

डोटासरा बोले - कानून का कोई खौफ नहीं :-

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा कि ‘राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी चरम पर है, कमजोर भाजपा सरकार में माफियाओं पर कानून का कोई खौफ नहीं है। ब्यावर के रायपुर थाना क्षेत्र में सामने आई इस अमानवीय और क्रूर घटना ने कानून व्यवस्था, पुलिस की निष्क्रियता और प्रदेश में भाजपा राज में अपराधियों को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।’

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit