वीडियो न्यूज़ : पूर्व विधायक ने गौशाला को भेंट किये 5 लाख रूपये : नीमकाथाना के पूर्व विधायक खंडेलवाल की माता जी का 101 वां जन्मदिवस गौशाला में धूमधाम से मनाया

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 24 मई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

पीसीसी उपाध्यक्ष और नीमकाथाना के पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने शनिवार को अपनी माता जी का 101 वां जन्मदिवस परिवार जनो के साथ गोपाल गौशाला परिषर मे धूमधाम से मनाया ।

इस मौके पर पूर्व विधायक की माता जी छगनी देवी ने परिवार जनो के साथ गोपाल गौशाला में गायों की गौचरी करवाई और पांच लाख रूपये गोपाल गौशाला को भेंट किए तथा अक्षय पुण्य योजना की सदस्य बने।

कार्यक्रम में पंडित कौशल दत्त शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गायो को गुड दलिया व हरा चारा खिलाया गया। पूर्व विधायक खंडेलवाल ने कहा - सभी को जन्मदिवस सहित मांगलिक कार्य गौ माता के पवित्र आंगन में मनाना चाहिए ।

इस मौके पर छगनी देवी के बड़े बेटे मोहनलाल खंडेलवाल, रमेश चन्द्र खंडेलवाल, अशोक खंडेलवाल, पौत्र प्रवीण खंडेलवाल, मनीष एवं परिवार की महिलाऐ भी मौजूद रही। इसके साथ ही कार्यक्रम में एडवोकेट सत्यनारायण यादव , एडवोकेट अनिरुद्ध यादव,  एडवोकेट बंटेश सैनी, पुर्व प्रधान भगवान सहाय कस्वा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। 

गौशाला अध्यक्ष दौलतराम गोयल ने खंडेलवाल परिवार की इस पहल के लिए आभार जताया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit