योध्दा में टॉपर्स का किया सम्मान : नीमकाथाना में योध्दा की छात्रा टीना सैनी ने 96.00% अंक के साथ एग्रीकल्चर संकाय में किया टॉप, ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 24 मई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब  

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने गुरुवार 22 मई को 12वीं विज्ञान संकाय का परिणाम घोषित किया । परिणाम में सीकर जिले का दबदबा रहा है । सीकर जिले में भी नीमकाथाना ने बाजी मारते हुए ताज अपने माथे रखा ।

नीमकाथाना शहर के योध्दा करियर एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपने उत्कृष्ट परिणाम से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। योध्दा संस्थान की छात्रा टीना सैनी ने 96.00% अंक प्राप्त कर एग्रीकल्चर संकाय (ABC) में टॉप किया, वहीं शिवानी लोचिब ने 95.00% अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इसी क्रम में निकिता कुमावत ने 94.33%, पंकज गुर्जर और रजत शर्मा ने 93-93%, साक्षी सुरेला और परीक्षित कुमावत ने 92-92% अंक प्राप्त कर संस्थान का परचम लहराया।

इसके साथ ही रेणु नन्दवडिया व काशिश यादव ने 91.30%, शीतल जैफ, अमन खावरी, राहुल मीणा और सौरभ मेहरा ने 91.00%, वहीं विवेक जाखड़ ने 90.30% अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर दर्जनों विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक अर्जित कर अपने परिवार, गुरुजनों और क्षेत्र का मान बढ़ाया।

संस्थान ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का जश्न भी धूमधाम से मनाया। योध्दा स्कूल प्रांगण से कस्बे में एक भव्य सम्मान रैली निकाली गई। जिसमें सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया, मिठाइयाँ बांटी गईं और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे शहर में जश्न का माहौल रहा।

संस्थान के संचालक विक्रम सिंह ने बताया कि योध्दा करियर एकेडमी ही नीम का थाना का एकमात्र ऐसा संस्थान है जो 11वीं-12वीं एग्रीकल्चर संकाय के साथ JET, CUET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की फाउंडेशन भी कराता है। विगत वर्षों में भी संस्थान ने शानदार परिणाम देते हुए JET 2024 में ऑल राजस्थान रैंक 52 लाकर शहर के विद्यार्थियों को देश की नामी यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश दिलवाया है।

विक्रम सिंह ने बताया कि संस्थान इस वर्ष से NDA और नर्सिंग फाउंडेशन की क्लासेज भी शुरू कर रहा है। साथ ही 11वीं कक्षा की निःशुल्क डेमो कक्षाएं 19 मई 2025 से शुरू की जा चुकी हैं, जिनमें विद्यार्थियों को बेहतरीन मार्गदर्शन व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।

संस्थान प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी योध्दा करियर एकेडमी ऐसे ही उत्कृष्ट परिणाम देता रहेगा और नीमकाथाना शहर का गौरव बढ़ाता रहेगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit