नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए CM : सीएम भजनलाल बोले - पोंग बांध को पूरा भरें ताकि राजस्थान को मिले हक का पानी, 20 लाख टन कोयला नॉर्दर्न कोलफील्ड से देने की मांग

फोटो  : फाइल फोटो

दिल्ली , 24 मई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर

सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की 10वीं बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ‘विकसित भारत@2047’ के संकल्प की दिशा में राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे ठोस प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से पोंग डैम की जल भराव सीमा 1400 फीट तक किए जाने की स्वीकृति और फिरोजपुर फीडर लाइनिंग की शीघ्र स्वीकृति की मांग की। साथ ही कालीसिंध व छबड़ा थर्मल प्रोजेक्ट को 500 किमी से दूर होने के बावजूद अनुमति देने मांग रखी।

सीएम ने बैठक में केंद्र से राजस्थान को साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड से दिए जा रहे 20 लाख टन कोयले को नॉर्दर्न कोलफील्ड से देने की मांग की । सीएम ने बैठक में बताया कि राज्य ने अक्षय ऊर्जा में 10 हजार मेगावाट की वृद्धि दर्ज की है। सौर ऊर्जा और कुल अक्षय ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान आज देश में पहले स्थान पर है।

उन्होंने पीएम कुसुम योजना के तहत अतिरिक्त 5 हजार मेगावाट उत्पादन क्षमता और 5 हजार मेगावाट आवर बैटरी स्टोरेज की मांग केंद्र से की।

सीएम शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार राजस्थान सर्कुलर इकोनॉमी इंसेंटिव स्कीम 2025 ला रही है, जिसके तहत रिसाइक्लिंग और रीयूज क्षेत्र में 2 करोड़ रुपये तक अनुदान और ऋण पर 0.5% अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि राजस्थान सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच समन्वय से ही 2047 तक विकसित राजस्थान का सपना साकार हो सकता है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit