वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में रात 12 बजे बदला मौसम : तेज अंधड़ के साथ बारिश, उखड़े तीन शेड और पेड़ , सीकर में गिरे ओले, रातभर बिजली रही गुल

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 25 मई 2025        
रिपोर्ट  :किशोर सिंह लोचिब 

देर रात नीमकाथाना में अचानक मौसम बदल गयाअचानक से बदले मौसम की वजह से तेज अंधड़ चलने लगा जिससे शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो की बिजली भी गुल हो गई। नीमकाथाना में करीब रात 12 बजे तेज हवाए चलने लगी । करीब आधा घंटे तक अंधड़ के चलने के दौरान बारिश भी होने लगी

बता दे कि जिलेभर में शनिवार को दिनभर लू के थपेड़ों ने झुलसाए रखा। शाम को करीब 5 बजे बाद बादलों की आवाजाही होने से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। रात 8:30 बजे सीकर जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों पर तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। ये दौर करीब आधा घंटे तक जारी रहा। इस दौरान सीकर शहर में 8 एमएम बारिश हुई। ओले भी गिरे। शहर के निचले इलाकों में कई स्थानों पर जल भराव हो गया। तेज हवा के चलते जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों पर बिजली लाइन व पेड़-पौधे धराशायी हो गए। सीकर शहर सहित कई गांवों व कस्बों में देर रात तक बिजली गुल रही।

नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़ व खाचरियावास में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। कई स्थानों पर टीनशैड भी उखड़ गए। फतेहपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 44.3 व न्यूनतम 28. डिग्री रहा। शुक्रवार को केंद्र पर अधिकतम तापमान 45.1 व न्यूनतम 29.5 डिग्री रहा था। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल गर्मी का असर बना रहेगा।

इस बार नोतबा में आंधी बारिश :-

इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होगा, जो 2 जून तक रहेगा। मई के महीने में पूरे प्रदेश में तेज गर्मी का असर रहता है। वहीं, नौतपा में भीषण गर्मी रहती है। इस बार अब तक आंधी-बारिश वाला मौसम ही रहा है। पिछले हफ्ते से प्रदेश में कहीं न कहीं बारिश हुई या फिर आंधी चली है। नौतपा के शुरुआती दिनों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit