फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 25 मई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने पर गणेश्वर के संस्कृत विद्यालय में स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित हुआ । जिसमे टॉपर दीपिका वर्मा, कविता गुर्जर, देविन शर्मा, सहित सभी स्टूडेंट्स को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी रामावतार शर्मा ने कहा कि विद्यालय ने काफी कम स्टाफ होने के बावजूद भी बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत देकर हमारे गांव को गौरवान्वित किया है। स्टाफ का आभार प्रकट करते हुए रामोतार शर्मा ने कहा कि इस स्कूल के सभी शिक्षकों ने "अभाव में भी प्रभाव", "जहां कम वहां हम" और "संस्कृत शिक्षा सर्वोपरि" के सूत्रों को आत्मसात किया है।
समाजसेवी सेवाराम वर्मा ने सात विद्यार्थियों के संस्कृत व्याकरण में विशेष योग्यता अर्जित करने पर प्राध्यापक सुरेश सैनी की सराहना की। उन्होंने स्कूल में अधिक से अधिक एडमिशन करवाने की अपील की।
शिक्षाविद् रोहिताश्व कालावत ने कहा कि इस विद्यालय का इतिहास बहुत ही स्वर्णिम रहा है। पूर्व में यहां कई विद्यार्थी मेरिट में आ चुके हैं। यहां के करीब 500 पूर्व विद्यार्थी विभिन्न सरकारी नौकरियों में सेवारत हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, विनम्रता और आत्म अनुशासन की सीख दी।
विदुषी प्रेम सैनी ने सभी विद्यार्थियों को माता पिता व बुजुर्गों की सेवा करने और लक्ष्य निर्धारित कर सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ रवींद्र शर्मा ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए सेवाभावी प्राध्यापक आशा मीणा, सुरेश सैनी, योगेश शर्मा, आशा वर्मा, अशोक प्रजापत, प्रेम बहन सहित सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया और सहयोग के लिए सदैव तैयार रहने के लिए सभी ग्रामवासियों के प्रति गहन कृतज्ञता व्यक्त की।
इस दौरान मनीष वर्मा, लोकेश सैनी, विजेंद्र कुमावत, महेंद्र गुर्जर, गजेन्द्र कालावत, सुमेर गुर्जर,जयप्रकाश कुमावत सहित अनेक पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment