फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू , 27 मई 2025
रिपोर्ट :एडिटर
दुबई से लौटे युवक सुभाष मेघवाल की हत्या के मामले में चल रहा आंदोलन उस समय उग्र हो गया जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं। दरसल मंगलवार को तीसरे दिन भी मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया गया और परिजनों के नेतृत्व में सर्व समाज के सैकड़ों लोग जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे। जब भीड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने की कोशिश की और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
आंदोलन का नेतृत्व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा कर रहे थे। सुभाष मेघवाल की 16 मई को हुई मारपीट के बाद 9 दिन बाद मौत हो गई थी। इसके बाद से ही परिवार और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी, परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे।
पूर्व मंत्री के साथ धक्का-मुक्की:-
मंगलवार को राजकीय जिला बीडीके अस्पताल से आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली का नेतृत्व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा कर रहे थे। रैली कलेक्ट्रेट पर पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने जबरन घुसने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तनाव इतना बढ़ गया कि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के साथ ही धक्का मुक्की हो गई। बेकाबू हुई भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाईं, जिससे भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई महिलाए नीचे गिर गई ।
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग:-
लाठीचार्ज के बावजूद पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा मौके पर डटे रहे और आंदोलनकारियों को आवाज लगाकर बुलाते रहे। थोड़ी देर में माहौल शांत हुआ तो काफी सारे लोग वापिस आ गए। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल को कलेक्टर से वार्ता के लिए भेजा गया।
पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आरोप लगाया कि आंदोलन में कुछ ऐसे लोग घुस गए जिन्होंने शांतिपूर्ण आंदोलन को गलत दिशा में ले जाने का प्रयास किया। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाए और बेवजह किए गए लाठीचार्ज के मामले में भी दोषी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए।
आंदोलन खत्म कराने के लिए लाठीचार्ज किया:-
आंदोलन की अगुवाई कर रहे मृतक के भाई सचिन चोपड़ा ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ गुस्सा था और शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकाली गई थी। लेकिन पुलिस ने आंदोलन को खत्म करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसका विरोध करते हैं।
पुलिसकर्मी पर हत्या का आरोप:-
परिजनों ने हत्या का आरोप झुंझुनूं पुलिस में कार्यरत मुकेश जाट पर लगाया है, जो वर्तमान में प्रमोशन के बाद पुलिस मुख्यालय जयपुर में पदस्थ है। सुभाष की पत्नी मनोज देवी ने 18 मई को धनुरी थाने में FIR दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment