वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में सरकारी स्कूल छात्रा ने नाम रोशन किया : शहीद जेपी यादव स्कूल नीमकाथाना की भावना जांगिड़ ने 97.33 फीसदी अंक प्राप्त किए , परिवार एक ही कमरे में मकान में रहता है

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 28 मई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब   

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बुधवार को 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है । इसके साथ ही 11 लाख स्टूडेंट का इंतजार खत्म हो गया हैं। इस बार 10वीं का 93.6 प्रतिशत परिणाम रहा। वही पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 93.03 प्रतिशत रहा था।

इस साल 10वीं में 10 लाख 96 हजार 85 और प्रवेशिका में 7 हजार 324 स्टूडेंट्स ने आवेदन किए थे। इनकी परीक्षा 6 मार्च से शुरू हुई थी। आखिरी पेपर 4 अप्रैल को हुआ था। परिणाम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वर्चुअल माध्यम से जारी किया ।      

10 वीं बोर्ड के होनहार

   Image

नीमकाथाना के शहीद जेपी यादव स्कूल की भावना जांगिड़ ने 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । संस्था प्रधान किशन लाल जाखड़ ने बताया कि भावना जांगिड़ एक बेहद परिवार से आती है । जहाँ 5 लोग एक ही कमरे के मकान में रहते है ।

उन्होंने कहा कि भावना ने उस मिथक को तोड़ दिया जहाँ लोग सफलता के लिए अभावो का रोना रोते है । साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरी नही कि सफलता पैसे वाले सस्न्थान में मिले बल्कि सरकारी स्कूल में भी मिल सकती है । जो हमारे बच्चो ने कर दिखाया ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit