पीएम मोदी ने चिनाब आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया : पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज पर लहराया तिरंगा, दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज राष्ट्र को समर्पित, जानिए ब्रिज की खासियत

फोटो  : फाइल फोटो 

श्रीनगर , 06 जून 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का तिरंगा लहराकर उद्घाटन किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रेलवे मंत्री अश्विणी वैष्णव भी मौजूद रहे।

इससे पहले पीएम मोदी चिनाब आर्च ब्रिज से केबल स्टे अंजी ब्रिज इंजन में बैठकर पहुंचे। यहां उन्होंने अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन किया। हाथ में तिरंगा लेकर पीएम मोदी चिनाब रेलवे ब्रिज पर निकल पड़े ये नजारा बुलंद भारत की बुलंद तस्‍वीर पेश करती है     

बता दे कि यह पुल चिनाब नदी पर बना है और इसकी ऊंचाई 359 मीटर है, जो एफिल टॉवर से भी ज्यादा हैयह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है, जिसे इस तरह से बनाया गया है कि यह भूकंप और तेज हवाओं को भी झेल सकता है

पीएम मोदी ने USBRL (उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक) परियोजना पर एक प्रदर्शनी के दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात की। इस दौरान उन्होंने परियोजना पर काम करने वाले लोगों से भी बातचीत की।

गौरव की बात:-

रियासी (जम्मू-कश्मीर): USBRL परियोजना पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके)-श्रीनगर वंदे भारत के लोको पायलट रामपाल शर्मा ने बताया - ये हमारे लिए और भारतवासियों के लिए गौरव की बात हैइतने सालों के बाद इस सपने को सच हमारे पीएम मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे के सभी अधिकारियों के मेहनत से हुआ है। ये आसान काम नहीं था इस काम में कई चुनौतियां थींआप जब गाड़ी में जाते हैं और जो आनंद की अनुभूति होती है वो भारत के लिए बहुत बड़ी बात है कि हम विकसित दुनिया में आगे हैंइसमें सभी सुविधाएं हैं

आजादी के 77 साल बाद भी कश्मीर बर्फबारी के सीजन में देश के दूसरे हिस्सों से कट जाता है। नेशनल हाईवे-44 बंद होने से घाटी जाने का बंद हो जाता है। इसके अलावा भी सड़क के रास्ते जम्मू से कश्मीर जाने में 8 से 10 घंटे का समय लग जाता था। ट्रेन शुरू होने से यह सफर करीब तीन घंटे में पूरा हो जाएगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit