फोटो : फाइल फोटो
चुरू , 09 जून 2025
रिपोर्ट : एडिटर
चूरू में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान उप पुलिस अधीक्षक (DSP) सुनील झाझड़िया ने महिला कॉन्स्टेबल की पीठ पर मार दिया। इसका एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद जनता और राजनीतिक दलों में आक्रोश बढ़ गया है।
दरसल प्रदर्शन के दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल का ध्यान दूसरी तरफ था। यह देखकर डीएसपी सुनील झाझड़िया ने उनकी पीठ पर जोर से मारकर कहा- चलो। घटना का वीडियो सामने आया है। हालांकि मामले में अभी तक कॉन्स्टेबल की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।
डीएसपी झाझडि़या ने कहा कि उन्होंने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ नहीं मारा, बल्कि पीठ पर थप्पी दी जिसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। वहीं, महिला कांस्टेबल ने वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है।
वायरल वीडियो के संदर्भ में जिस पत्रकार द्वारा इसे प्रसारित किया गया, उसके खिलाफ खुद महिला पुलिसकर्मी ने मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि “डीएसपी सर ने उन्हें मारा नहीं, बल्कि वह केवल पीछे से बुला रहे थे।”
यहाँ देखे वीडियो :- youtube.com/shorts/vHydUC9vorI
यह है मामला:-
दरसल सोमवार को बिजली आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, पानी निकासी, सफाई व्यवस्था और कचरा निपटारा जैसी बुनियादी समस्याओं को चूरू सांसद राहुल कस्वां के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था।
प्रशासन की तरफ 5 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को अंदर आने के लिए कहा गया । इसको लेकर कांग्रेस नेताओं और प्रशासन के बीच बातचीत चल रही थी। इसी दौरान करीब 25-30 पार्टी कार्यकर्ता भी जबरन कलक्टर ऑफिस में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें रोकने के लिए डीएसपी झाझड़िया के नेतृत्व में पुलिसकर्मी कार्यकर्ताओं को रोकने जा रहे थे। एक महिला कॉन्स्टेबल का ध्यान दूसरी तरफ देखकर डीएसपी सुनील झाझड़िया ने उनकी पीठ पर मारकर कहा- चलो।
आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज:-
कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट में भीड़ घुस गई थी। उसको बाहर निकालने के लिए पुलिस ने प्रयास किए। इस दौरान कोई वीडियो बना। उस वीडियो में काट-छांट कर सोशल मीडिया पर कुछ चैनल और व्यक्तियों द्वारा फैलाया जा रहा है। इस संबंध में एक रिपोर्ट प्राप्त कर उनके खिलाफ आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
कांग्रेस सहित विपक्ष ने कार्यवाही की मांग:-
वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे ‘वर्दी का दुरुपयोग’ करार देते हुए DSP के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस समर्थकों ने कहा कि ‘महिलाओं के सम्मान की बात करने वाली भाजपा सरकार में पुलिस अधिकारी ही गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। उन्होंने DSP सुनील झाझड़िया के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है और इसे महिलाओं के प्रति अपमान बताया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment