राजा रघुवंशी हत्याकांड, आरोपी रिमांड पर : सोनम का भाई बोला - अगर सोनम दोषी है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए, आरोपियों का होगा आमना- सामना

फोटो  : फाइल फोटो 

शिलॉंग/ इंदौर, 11 जून 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में आज सोनम रघुवंशी और समेत 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया । पुलिस ने कोर्ट से इनकी रिमांड मांगी। जिसके बाद कोर्ट ने सोनम समेत सभी आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

उधर इंदौर में  राजा रघुवंशी के घर पर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद पहुंचे और पीड़ित परिवार का न्याय की लड़ाई में साथ देने की बात कही। सोनम के भाई ने मिडिया से कहा-  अगर सोनम दोषी है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा- अभी तक मिले सबूतों के अनुसार मुझे 100% यकीन है कि यह हत्या उसी ने की है। इस मामले में सभी आरोपी राज कुशवाह से जुड़े हैं। मैंने राजा के परिवार से माफी मांगी है। इस परिवार ने एक बेटा खोया है और हमने सोनम रघुवंशी से अपना रिश्ता तोड़ दिया है।

आरोपियों का आमना- सामना:-

कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद मेघालय पुलिस आरोपियों का आमना-सामना करा सकती है। साथ ही सीन रीक्रिएशन भी कराएगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत मेघालय पुलिस सोनम को इंदौर भी ला सकती है।

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा- मुझे अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए। दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए। मेरे बेटे ने क्या किया है? उसकी क्या गलती थी? उसे क्यों मारा गया?..."

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit